बिना वीजा के भारत में रहने पर विदेशी नागरिक को साढ़े 3 साल की सजा

  • 5 days ago
अपर सेशन न्यायाधीश क्रम संख्या 1 कोटा ने विदेशी नागरिक को बिना वीजा के भारत में रहने के मामले में गुरुवार को सजा सुनाई। आरोपी विदेश नागरिक मंडे इनेक एगवुओबा को साढ़े 3 साल की सजा व 50 हजार के जुर्माने से दंडित किया है।

Recommended