ग्रामीणों ने कोटेदार से माँगा अनाज तो मिले लात घूँसे , मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

  • 4 years ago
देश में जबसे कोरोना की महामारी को लेकर लॉक डाउन शुरू हुआ है तबसे सरकार मुफ्त राशन लोगों में कोटे के माध्यम से देने का काम कर रही है । इस काम में अब कोटेदारों की मनमानी अब साफ दिखने लगी है । आज सरकारी अनाज की दुकान में अनाज माँगने को लेकर विवाद हो गया और फिर ग्रामीणों और कोटेदार के बीच जमकर लात घूसों को बरसात हो गयी जिसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया । ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार राशन बाँटने को लेकर हीलाहवाली कर रहा है और पूँछने पर दबंगई दिखाने लगता है ।

मामला बाराबंकी जनपद के विकासखंड सिद्धौर इलाके के ग्राम नवाबपुर कोडरी का है जहाँ आज ग्रामीण प्रधानमंत्री के आदेश पर मिलने वाला मुफ्त।राशन लेने गए थे । राशन लेने वालों की सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी मगर दोपहर बाद कोटेदार ने राशन न होने का फरमान सुना दिया जिससे बात बिगड़ गयी और विवाद शुरू हो गया । विवाद में पहले कहासुनी , फिर गालीगलौच और फिर लात घूँसों की बरसात शुरू हो गयी । ग्रामीणों का आरोप है कि राशन कोटेदार की दुकान में भरा पड़ा हुआ है और उसे बाँटने में आनाकानी कर रहा है जब कोटेदार से बताया गया तो उसने विवाद शुरू कर दिया ।

Recommended