ग्रामीणों ने कोटेदार पर अभद्रता व कालाबाजारी का लगाया आरोप
  • 3 years ago
कोटेदारों की तानाशाही कोई नई बात नही है पर विभाग की लापरवाही से हमेसा से ही कोटेदारों के हौसले बुलंद रहते है । ऐसा ही एक मामला एक बार फिर बाँदा में प्रकाश में आया है जहाँ पैगमबरपुर गाँव के एक सैकड़ा ग्रामीणों ने कोटेदार पर कालाबाजारी, महिलाओं से अभद्रता व दुकान में बैठकर शराब पीने का आरोप लगाते हुए बाँदा कलेक्ट्रेट में प्रदर्सन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कोटा निरस्त करने की मांग की ।
मामला बाँदा जनपद के महुआ ब्लाक के पैगम्बरपुर गांव का है जहाँ के सैकड़ो ग्रामीणों ने आज बाँदा कलेक्ट्रेट में प्रदर्सन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राममिलन द्वारा अंगूठा लगवाकर भगा दिया जाना, अनाज नहीं दिया जाना प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत जो निशुल्क अनाज वितरण का अनाज का वितरण पैसा लेकर दिया जाता है और कार्ड धारकों से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लेकर राशन वितरण किया जाता है । आरोप लगाया कि कोटेदार राममिलन द्वारा प्रति लीटर मिट्टी का तेल ₹45 लेटर कार्ड धारकों से ऑनलाइन कराने के वास्ते ₹100 प्रत्येक कार्ड धारक से वसूल किए जाते है, समय से दुकान नहीं खुलती, कोटेदार शराब पीकर राशन सामग्री वितरण करता हैं, कार्ड धारक व महिलाओं से गाली गलौज अभद्रता पूर्ण व्यवहार करता है । ग्रामीणों ने कोटा निरस्त कर किसी दूसरे व्यक्ति को कोटा देने की मांग की ।
Recommended