Corona Crisis : EPFO ने चार महीने में जारी किए 30 हजार करोड़, 80 लाख लोगों को फायदा|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Millions of people lost their jobs due to the Corona epidemic and lockdown. Those who lost their jobs faced severe financial crisis. In such a situation, the money of the Provident Fund is his last hope and it is also being used extensively. According to the report of Economic Times, from April to July, 8 million people have withdrawn 30 thousand crores from the EPFO.

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते लाखों लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। जिन लोगों की नौकरी चली गई उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया। ऐसे में प्रविडेंट फंड का पैसा उनके लिए आखिरी उम्मीद है और इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल भी किया जा रहा है।इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से जुलाई तक 80 लाख लोगों ने EPFO से 30 हजार करोड़ का फंड निकाला है।

#EPFO #PF #ProvidentFund

Recommended