Nag Panchami 2020: नाग पंचमी 2020 शुभ मुहूर्त । Nag Panchami 2020 Shubh Muhurat । Boldsky
  • 4 years ago
Nag Panchami 2020: Shukla Panchami of Shravan month is celebrated as Nag Panchami, which is on 25 July this time. Snakes and snakes are worshiped on this day. It is said in the Bhavishya Purana that if on this day, milk is given to the serpents with true mind, then Bholenath becomes happy and the risk of snakebite is also reduced. On the day of Nag Panchami, people make snake from cow dung in their homes and worship it. Also, if someone sees a snake on this day, it is considered extremely auspicious. Nag Panchami is celebrated in the whole country. Especially where there are large Shiva temples and this is more prevalent in tribal areas. So let's know the auspicious time of Nag Panchami.

Nag Panchami 2020: श्रावण मास की शुक्ल पंचमी को नाग पंचमी मनाई जाती है जो कि इस बार 25 जुलाई को है। इस दिन नागों एवं सापों का पूजन किया जाता है। भविष्य पुराण में कहा गया है कि अगर इस दिन नागों को सच्चे मन से दूध चढ़ाया जाए तो भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं और सर्पदंश का खतरा भी कम हो जाता है। नाग पंचमी के दिन लोग अपने घरों में गोबर से नाग बनाकर उसकी पूजा करते हैं। साथ ही अगर इस दिन किसी को नाग दिख जाए तो उसे बेहद शुभ माना जाता है। नाग पंचमी को पूर देश में मनाया जाता है। खासतौर से जहां बड़े शिव मंदिर हैं और आदिवासी इलाकों में इसका ज्यादा चलन है। तो चलिए जानते हैं नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त।

#NagPanchami #NagPanchamiShubhMuhurat
Recommended