Bihar में बारिश का तांडव, डूब गई दलित बस्ती, किसानों की फसलें भी हुई बर्बाद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In many villages of North Bihar, "water is water, life is under the open sky". We are talking about the chakia subdivision of Surat Motihari where the rains have caused havoc as if life has been forced to pass under the open sky. This view is of ward number 12 of Chakwara Panchayat of Chakia block where the entire village has been transformed into an island and the entire road is submerged in water. Yes, this is a colony of Dalits where the rain has made people's lives difficult for the last one week.

उत्तर बिहार के कई गांवों में "पानी ही पानी है तो, जिंदगी खुले आसमान के नीचे"। हम बया कर रहे है हाल ये सूरत मोतिहारी के चकिया अनुमंडल का जहाँ बारिश ने कैसी तबाही मचा रखी है मानो कि जिंदगी खुले आसमान के नीचे गुजर करने पर मजबूर हो गई है। ये नज़ारा चकिया प्रखंड के चकवारा पंचायत के वार्ड संख्या 12 का है जहाँ पूरा गांव टापू में तब्दील हो गया है और पूरा सड़क पानी मे डूब गया है। जी हा ये दलितों की बस्ती है जहाँ बारिश ने पिछले एक सप्ताह से लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है।

#BiharFlood #Bihar #NorthBihar

Recommended