Coronavirus: Health Ministry ने कहा- Positivity, Death Rate में हमारी स्थिति बेहतर | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Corona virus is constantly increasing in the country. The figure has crossed 11 lakh 57 thousand. On the other hand, the Health Ministry said in its press conference on Tuesday that the cases of corona are increasing in the country, but the rate of death rate and positivity rate are better than other countries. However, Osdi Rajesh Bhushan of the Health Ministry said that testing is very important to reduce the increasing cases of corona. Our goal is to keep the positivity rate below 5 percent.

देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते जा रहे है. आंकड़ा 11 लाख 57 हजार के पार कर गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को अपनी प्रेस वार्ता में कहा कि देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन मौत की दर और पॉजिटिविटी रेट की स्थिति दूसरे देशों की तुलना में बेहतर है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के ओसडी राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए टेस्टिंग बहुत जरूरी है. हमारा लक्ष्य पॉजिटिविटी रेट को 5 फीसदी से कम रखना है.

#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi
Recommended