कोरोना संकट के बीच कर्मचारियों को प्रशिक्षण
  • 4 years ago

वन विभाग दे रहा कर्मचारियों को वन्यजीव क्षेत्रों में कार्य करने का प्रशिक्षण
आज से तीनों बाघ परियोजना में शुरू हो रहा प्रशिक्षण
एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और जहां सरकार भी लोगों को बेहद जरूरत होने पर घर से बाहर जाने की हिदायत दे रही है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बैठकों का आयोजन कर रही है, उसी दौर में वन विभाग ने अपने कर्मचारियों को वन्यजीव क्षेत्रों में कार्य करने का प्रशिक्षण दिलवाने का निर्णय लिया है। प्रधान प्रमुख वन सरंक्षक हॉफ की ओर से वनरक्षकों, सहायक वनपालों और वनपालों को प्रदेश की तीन प्रमुख बाघ परियोजनाओं रणथंभौर, सरिस्का और मुंकदरा हिल्स में फील्ड प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण आज से शुरू हो रहा है। जिसका कुछ कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि कोरोना संकट के समय इस प्रकार का फील्ड प्रशिक्षण न केवल उनके लिए बल्कि वन्यजीवों के लिए संकट बन सकता है। हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रशिक्षण पर भेजे जाने से पूर्व उनके स्वास्थ्य की जांच की गई है और प्रशिक्षण के दौरान उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिससे कोई संकट की स्थिति उत्पन्न न हो।
Recommended