Kannada Actor Hulivana Gangadhar की Coronavirus से मौत, 70 साल में ली अंतिम सांस | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus: Kannada actor Hulivana Gangadhar dies due to COVID-19. Veteran Kannada actor Hulivana Gangadhar has died due to COVID-19 in a private hospital, hospital sources said on Saturday. The 70-year-old actor was admitted to the hospital with severe respiratory problems and died last night.

कोरोना वायरस महामारी से देश में अबतक हजारों लोगों की जान जा चुकी हैं। इस महामारी के चलते देश के कई दिग्गजों की भी मौत हो चुकी है। कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता हुलिवाना गंगाधर की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। शनिवार को हुलिवाना गंगाधर की बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। 70 साल के फिल्म अभिनेता को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीती रात उनकी मौत हो गई।

#HulivanaGangadharDeath #Coronavirus #KannadaActor

Recommended