एसपी के निर्देश पर अवैध पशु पैठ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

  • 4 years ago
कई दिनों से सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से पशु पैठ चलाई जा रही थी। एसपी के निरीक्षण के दौरान भी अवैध पशु पर चलती हुई मिली। जहां पर लोगों की काफी भीड़ मौजूद थी। जिसके बाद एसपी ने सीओ व कोतवाल को अवैध पशु पैठ चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस ने पहुंचकर करीब एक दर्जन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। वहीं प्रशासन ने भी अवैध पशु पैठ में किये गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करा दिया। पिछले करीब 15 दिनों से कुछ व्यक्तियों द्वारा कैराना कांधला रोड़ पर बिना प्रशासन की अनुमति के सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से पशु पैठ चलाई जा रही हैं। जिसमें पशु पैठ संचालक पशु व्यापारियों से 200 से 400 रूपए प्रति पशु वसूलते हैं। वहीं शनिवार को एसपी विनीत जायसवाल कैराना से होते हुए कांधला जा रहे थे। तभी मीट प्लांट से आगे अवैध पशु पर चलती मिली। जिसमें लोगों की काफी भीड़ मौजूद थी। अवैध पशु पैठ में लोगों की एक स्थान पर जमा भीड़ को देखकर एसपी का पारा चढ़ गया। एसपी ने तुरंत सीओ प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा को अवैध रूप से चल रही पशु पैठ को बंद कराने व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश के बाद सीओ व कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा पुलिस ने अवैध पशु पैठ चला रहे करीब 11 लोगों को हिरासत में ले लिया तथा मौके से करीब 14 पशुओं, 3 बाइके व 1 गाड़ी भी ज़ब्त की गई हैं। बाद में सूचना पर एसडीएम उद्भव त्रिपाठी व अधिशासी अधिकारी हेमराज पुंडीर मौके पर पहुंचे तथा अवैध पशु पैठ संचालकों द्वारा सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करा दिया। 

Recommended