गुंडे साजिद चंदनवाला के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही

  • 4 years ago
इंदौर में नगर निगम ने बुधवार से शहर के सूचीबध्द गुंडों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई करते हुए  गुंडे साजिद चंदनवाला के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही की गयी। रानीपुरा स्थित संत रविदास मार्ग स्थित दो मंजिला ध्वस्त करके के साथ ही  साजिद की तीन दुकानें भी तोड़ी गई। इसके लिए नाले में पोकलेन मशीन उतारनी पड़ी। दुकानों का निर्माण 30 बाय 50 फीट क्षेत्रफल में किया गया था। नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि जीतेंद्र उर्फ नानू के अवैध निर्माण पर निगम का बुलडोजर चलाया जाएगा।दोनों गुंडों ने अवैध कब्जे करके उन पर निर्माण कार्य कर लिया था। गुंडे जीतेंद्र का अवैध मकान चंदन नगर थाना क्षेत्र में स्थित है। लंबे समय से प्रशासन गुंडों के अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की योजना बना रहा था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कार्रवाई लगातार ढलती जा रही थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब सरकार की तरफ से भी कार्रवाई शुरू करने का इशारा हो गया है। नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब लगभग हर दिन किसी न किसी गुंडे का अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा।

Recommended