International Flight: India-US के बीच इस तारीख से शुरू हो सकती हैं यात्री उड़ानें | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
For the first time since March, India is allowing scheduled international flights into the country. During a press conference on Thursday, Minister of Civil Aviation Hardeep Singh Puri confirmed the establishment of "air bubbles" between India and the US, France and Germany.

कोरोना महामारी के बीच अब भारत सरकार ने अमेरिकी एयरलाइंस कंपनियों को 23 जुलाई से दोनों देशों के बीच पैसेंजर्स सर्विस फ‍िर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है। यूएस ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। भारत सरकार ने वायरस संक्रमण रोकने के लिए सभी अंतरराष्‍ट्रीय यात्री उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया था। जून में यूएस ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने भारत की वंदे भारत मिशन योजना की आलोचना करते हुए उसे अनुचित और भेदभावपूर्ण बताया था। साथ ही उस आदेश को वापस लेने की धमकी भी दी थी, जिसमें एयर इंडिया को अमेरिका में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए यात्री विमान सेवा परिचालन को मंजूरी दी गई थी।

#COVID-19 #Lockdown #InternationalFlight #HardeepSinghPuri
Recommended