ENG vs WI, 2nd Test : Dominic Sibley creates big record with Century at Manchester | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Dominic Sibley, on Friday, became the first centurion in the sport's historic return after 117-days of absence owing to the coronavirus pandemic. Reaching the triple-figure, only the second time in his career which spans 13 innings, off 312 deliveries, Sibley joined the list of one of the slowest Test centuries by an English batsman this century. Resuming the second day of the second Test against West Indies at the Old Trafford Cricket ground in Manchester on 86 off 253, Sibley added 14 more to his tally of another 59 deliveries

मैनचेस्टर के मैदान पर इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली ने इतिहास रच दिया है. दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन डोमिनिक सिब्ली ने शतक जड़ दिया. ये उनके करियर का दूसरा टेस्ट मैच में शतक है. इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया था. और अब उन्होंने विंडीज के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. गौरतलब है कि डोमिनिक सिब्ली ने इस पारी के दौरान धैर्य, दृढ़ता और कैरेक्टर का सही उदाहरण पेश किया है. एक छोर से वो क्रीज पर टिके रहे और अच्छी बात ये है कि उन्होंने बेन स्टोक्स के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की.

#DominicSibley #ENGvsWI #BenStokes

Recommended