ENG vs WI, 2nd Test : Joe Root departs on 23 runs, Alzarri Joseph traps big fish | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Just after Dominic Sibley and Joe Root completed their 50-run partnership, the latter played a lose shot to give a simple catching practise to West Indies captain Jason Holder. Just when things were starting to turn out for England, captain Joe Root fell to a Alzarri Joseph delivery which was full and wide outside off. An unlikely lose shot from Joe Root. On the normal cricketing days, Root would have easily left the delivery but not today. Huge responsibility on Ben Stokes, who would walk in next.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन दूसरे टेस्ट मैच में भी जारी है. टॉप आर्डर के फेल होने के बाद जो रूट ने भी इंग्लैंड को धोखा दे दिया. और सस्ते में निपट गए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने जो रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. लम्बे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर उतरे जो रूट मात्र 49 गेंदों का ही सामना कर पाए और 23 रन बनाकर आउट हो गए. यहाँ तारीफ करनी होगी युवा गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की, जिन्होने पेस का सही इस्तेमाल करते हुए सभी गेंदे लगातार उन्होंने आगे की तरफ फेका. ताकि बल्लेबाज ड्राइव करने पर मजबूर हो जाए. पहली गेंद ड्राइव किया पर जो रूट को रन नहीं मिला और दूसरी गेंद एक बार फिर अल्जारी जोसेफ ने आगे की तरफ खिलाया.

#JoeRoot #ENGvsWI #AlzarriJoseph

Recommended