World Cup 2019 ENG vs WI: Joe Root strikes twice, Hetmyer and Holder departs | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Joe Root removes Shimron Hetmyer and Jason Holder in quick succession as Windies lose five wickets. This after England won the toss and elected to bowl first in the overcast conditions of Southampton. Windies made three changes for this titanic clash while England made no changes and went with the same team.

जो रूट ने शेमरॉन हेटमायर को 30वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फॉलो थ्रू में लपककर बड़ी हो रही पूरन-हेटमायर की साझेदारी को तोड़ दिया। दोनों ने 55 रन पर 3 विकेट से पारी को आगे बढ़ाते हुए 144 रन तक पहुंचाया। लेकिन हेटमायर पार्ट टाइम गेंदबाद की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी हुई। हेटमायर ने 48 गेंद पर 39 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान जेसन होल्डर को भी रूट ने अपना शिकार बनाया। रूट भी फॉलो थ्रू पर रूट के हाथों लपके गए। होल्डर ने 10 गेंद पर 9 रन की पारी खेली। ये कैरेबियाई टीम को लगा पांचवां झटका था।

#WorldCup2019 #ENGvsWI #JoeRoot #JasonHolder
Recommended