PM CARES FUND की जांच नहीं करेगी लोक लेखा समिति, BJP ने रोका रास्ता | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Public Accounts Committee of the PM Cares Fund, set up to face the state of the national disaster like the Corona Virus Crisis, will not investigate. The PM Cares Fund was constantly being questioned… but now it has become clear that the investigation of the PM Cares Fund In view of the strength of the NDA in the Public Accounts Committee meeting on Friday, Adhir Ranjan Chaudhary, the chairman of the committee and Congress leader, did not try to take the issue further. It was earlier believed that the Congress and other opposition parties would pressurize the meeting to get the inquiry committee of PM Cares Fund. But this could not happen.

कोरोना वायरस संकट जैसी राष्ट्रीय आपदा की स्थिति का सामना करने के लिए गठित पीएम केयर्स फंड की लोक लेखा समिति जांच नहीं करेगी।पीएम केयर्स फंड पर लगातार सवाल उठ रहे थे...लेकिन अब ये साफ हो गया है कि पीएम केयर्स फंड की जांच नहीं होगी।शुक्रवार को लोक लेखा समिति की बैठक में एनडीए के सँख्याबल को देखते हुए समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मुद्दे को ज़्यादा आगे बढाने की कोशिश नहीं की. पहले माना जा रहा था कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल पीएम केयर्स फंड की पड़ताल समिति से करवाने के लिए बैठक में दबाव बनाएंगे.लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

#PMCaresFund #PAC

Recommended