दो अवैध असलहा फैक्ट्रियों का भांडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा

  • 4 years ago
कानपुर में पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद महोबा जिले की पुलिस ने भी तेजी दिखाते हुए जिले में लम्बे समय से संचालित दो अवैध असलहा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर दो तमन्चे, अधबने तमन्चे सहित भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। फिलहाल अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन करने बाले दोनों सगे भाइयों को पुलिस सलाखों के पीछे भेज मामले की तह तक जाने की बात कर रही है। चरखारी कोतवाली क्षेत्र के अनघोरा गांव में लंबे समय से अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। इस अवैध काम को दो सगे भाई बबलू और श्यामबिहारी गांव में ही अलग-अलग जगह अंजाम दे रहे थे। जिस पर पुलिस ने छापा मारते हुए दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार करते हुए दो तमन्चे, तीन अधबने तमन्चे, कारतूस सहित असलहा बनाने बाले औजार बरामद किए। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है। 

Recommended