लोड करने आए तीन शातिर बदमाश अवैध असलहा सहित गिरफ्तार

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एटीएम से रुपए निकाल कर घर जा रहे एक युवक को बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटने का प्रयास किया है। युवक ने दबंगई दिखाते हुए राहगीरों की मदद से एक बदमाश को तमंचे सहित दबोच लिया। इसके बाद बदमाश के अन्य साथी घटनास्थल से फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश की निशानदेही पर उसके अन्य 2 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इन तीनो बदमाशो को अब जेल भेज रही है। अनलॉक 1 में जहां लगातार लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। तो वही जनपद बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित गांधी मूर्ति के पास लगे बैंक के एटीएम पर कल एक युवक द्वारा रुपए निकालकर बाहर आने पर बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर युवक को लूटने का प्रयास किया गया था। लेकिन युवक ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश दीपक को पकड़ लिया था। जिसके बाद राहगीरों की मौजूदगी में लोगों ने लूट करने आए युवक की जमकर पिटाई भी कर दी थी। बाद में लोगों ने थाने को सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक के अन्य दो साथियों विनीत और राहुल को भी तहसील रोड से गिरफ्तार कर लिया था। यह तीनों साथी अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस सहित एक चाकू बरामद किया है। एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि कल एक व्यक्ति एटीएम से पैसे निकाल कर जा रहा था। तभी इन लोगों ने तमंचे के बल पर उसे लूटने का प्रयास किया था। मौके पर भीड़ को देखकर पहुंची पुलिस ने फरार अन्य दो लोगों को भी कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अब इन तीनों लुटेरों को जेल भेज रही है।

Recommended