Devshayani Ekadashi 2020: भगवान के सोने के बाद इसलिए नहीं होते शुभकार्य । Boldsky

  • 4 years ago
This time, Devshayani Ekadashi is falling on July 1. Chaturmas will start from this day. It is believed that from this date, Srihari remains absorbed in Yoga Nidra for four months. This time the duration of Chaturmas will be 148 days. On 25 November, Devotthani Ekadashi will wake up with Srihari Yoga Nidra. All Manglik programs will remain forbidden in Chaturmas, in these four months no Mars work - like marriage, new home entry etc. is done. Why so? So the only reason behind this is that you are completely immersed in devotion to God, just worship God. In the changing season, when the body's ability to fight against diseases is very low, fasting, fasting and worshiping God are considered very beneficial for attaining spiritual power.

इस बार देवशयनी एकादशी एक जुलाई को पड़ रही है। इसी दिन से चातुर्मास का आरंभ होगा। मान्यता है कि इस तिथि से श्रीहरि चार मास तक योग निद्रा में लीन रहते हैं। इस बार चातुर्मास की अवधि 148 दिन की रहेगी। 25 नवंबर को देवोत्थानी एकादशी को श्रीहरि योग निद्रा से जागेंगे। चातुर्मास में सभी मांगलिक कार्यक्रम वर्जित रहेंगे इन चार मासों में कोई भी मंगल कार्य- जैसे विवाह, नवीन गृहप्रवेश आदि नहीं किया जाता है। ऐसा क्यों? तो इसके पीछे सिर्फ यही कारण है कि आप पूरी तरह से ईश्वर की भक्ति में डूबे रहें, सिर्फ ईश्वर की पूजा-अर्चना करें। बदलते मौसम में जब शरीर में रोगों का मुकाबला करने की क्षमता यानी प्रतिरोधक शक्ति बेहद कम होती है, तब आध्यात्मिक शक्ति प्राप्ति के लिए व्रत करना, उपवास रखना और ईश्वर की आराधना करना बेहद लाभदायक माना जाता है।

Recommended