Devshayani Ekadashi 2021: देवशयनी एकादशी शुभ मुहूर्त 2021 | देवशयनी एकादशी पूजा विधि | Boldsky

  • 3 years ago
Dev Shayani Ekadashi july 2021 Date: Just after the conclusion of Ashadh Gupta Navratri, that is, a few days from today, Chaturmas is going to start from Devshayani Ekadashi. After this, from Devshayani Ekadashi, all auspicious work like marriage, home entry, Yagyopaveet etc. will be stopped for the next four months. The period of four months (Chaturmas) from this day is considered to be the sleep period of Lord Vishnu. Shubh Muhurta of Devshayani Ekadashi 2021... Dev Shayani Ekadashi Var - Tuesday, 20 July 2021 Ekadashi date starts - 09:59 PM, 19 July Ekadashi date ends - 7:17 PM, 20 July Parana time: 05.17 AM to 09.15 AM.

Dev Shayani Ekadashi july 2021 Date: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के समापन के ठीक बाद यानि आज से चंद दिनों बाद देवशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरु होने जा रहा है। इसके बाद देवशयनी एकादशी से सभी मांगलिक कार्य जैसे शादी-विवाह, गृह प्रवेश, यज्ञोपवीत आदि पर अगले चार मास के लिए विराम लग जाएगा। इस दिन से चार महीने (चातुर्मास) तक का समय भगवान विष्णु के निद्राकाल माने जाते हैं। देव शयनी एकादशी वार - मंगलवार ,20 जुलाई 2021 एकादशी तिथि शुरू - 09:59 PM, 19 जुलाई एकादशी तिथि समाप्त - 7:17 PM, 20 जुलाई पारणा का समय: 05.17 AM से 09.15 AM तक दरअसल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को ही 'देवशयनी' एकादशी कहा जाता है। इसे 'पद्मनाभा' और 'हरिशयनी' एकादशी भी कहते हैं । पुराणों के अनुसार कि इस दिन से भगवान विष्णु चार मास के लिए बलि के द्वार पर पाताल लोक में निवास करते हैं और कार्तिक शुक्ल एकादशी को लौटते हैं। इसी दिन से चौमासे का आरम्भ माना जाता है। इस दिन से भगवान विष्णु चार मास के लिए क्षीरसागर में शयन करते हैं। इसी कारण इस एकादशी को 'हरिशयनी एकादशी' और कार्तिक शुक्ल एकादशी को 'प्रबोधिनी एकादशी' कहते हैं।

#DevshayaniEkadashiShubhMuhurat2021

Recommended