विधायक के पुतले को चुल्लू भर पानी दिया

  • 4 years ago
आगरा में आज 28 जून 2020 को आम आदमी पार्टी आगरा के द्वारा टेढ़ी बगिया क्षेत्र में विधायक रामप्रताप चौहान जी का पुतला लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय महिलाओं ने क्षेत्र में पानी न दे पाने के कारण विधायक के पुतले को चुल्लू भर पानी दिया। आम आदमी पार्टी के द्वारा क्षेत्रीय विधायक का पुतला लेकर बस्तियों का निरीक्षण करवाया गया और वहां पर पानी की भयानक समस्या पाई गई। तब टेढ़ी बगिया क्षेत्र में ही रोड पर बैठकर पानी के लिए प्रदर्शन किया और पानी की मांग करते हुए लोगों ने क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप चौहान को चुल्लू भर पानी भेंट किया कि कम से कम अब तो इन क्षेत्रों में दौरा करें और पानी की समस्या का समाधान करें। चुनाव जीतने के बाद वह कभी भी क्षेत्र में दिखे ही नहीं। टेडी बगिया और यमुना पार के क्षेत्र में पानी एक भयानक समस्या बन गया है, जबकि यमुना जी महज 2 किलोमीटर दूर पर बह रही हैं और यहां पर लोग आज जलापूर्ति के लिए पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं। महंगा पानी खरीदते हैं तब यहां रह पा रहे हैं। जिससे जीवन के अन्य काम प्रभावित हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी एससी एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजकुमार भारती के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आज किया गया, जिसमें पानी की सप्लाई ना होने का विरोध किया और मांग की कि जब तक पानी नहीं मिलेगा, तब तक यह विरोध प्रदर्शन अनवरत रूप से जारी रहेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कपिल बाजपाई जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह शासन की अनदेखी है। जिसके कारण इतनी बड़ी आबादी पानी के लिए तरस रही है। लोगों को दूर दूर से पानी खरीद के लाना पड़ता है अथवा टैंकरों की सप्लाई से काम चल रहा। यहां पर विधायक बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Recommended