जर्जर पड़ा नहरी क्षेत्र

  • 4 years ago

एक दशक से नहीं ली गई सुध
किसानों का समय पर नहीं मिलता सिंचाई का पानी
१२ करोड़ मंजूर, फिर भी नहीं हुआ काम
छबड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्थित बेथली बांध परियोजना के तहत आने वाले सिंचित क्षेत्र में बांध बनने के बाद भी नहरी तंत्र जर्जर पड़ा है। एक दशक से इसकी सुध नहीं ली गई। वहीं गत वर्ष मुख्यमंत्री बजट घोषणा में इस नहरी तंत्र की मरम्मत के लिए 12 करोड़ रुपए भी मंजूर किए गए थे लेकिन आज तक इसकी मरम्मत का काम नहीं हुआ है। आपको बता दें कि छबड़ा क्षेत्र के अधिकांश लोग खेती पर निर्भर हैं लेकिन उन्हें नहरी पानी नहीं मिल पा रहा है क्योंकि 2007 से शुरू हुए नहरी पानी को किसानों के खेतों में पहुंचाने के लिए बनाई गई नहरें कच्ची और जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं। नतीजा नहरों का पानी सिंचाई के समय टेल तक तक नहीं पहुंच पाता।

Recommended