जिला कलेक्टर ने किया मनरेगा कार्य का निरीक्षण

  • 4 years ago

जॉबकार्ड देखा, दवाईयों की भी जांच की
निरीक्षण के दौरान मिली कई खामियां
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार को जजावर कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी से कालपुरिया रोड के ग्रेवल सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी से टोपा घाटी और सीसोला पंचायत के बैरवा बस्ती में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। कार्यस्थल पर मेट के पास कार्य की स्वीकृति व तकमीना आदि भी उपलब्ध थे तथा सरकारी एडवाइजरी का भी पालन किया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने मनरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों से बातचीत करते हुए भुगतान समय पर आने सहित कई अन्य जानकारी ली। साथ ही इस दौरान उन्होंने जॉब कार्ड और दवाइयों की भी जांच की। वहीं सीसोला में चल रहे मनरेगा कार्य में निरीक्षण के दौरान खामियां मिलीं। बैरवा बस्ती में चल रहे कार्य में कार्य अनुपात में नहीं मिला। जॉब कार्ड में अधूरी जानकारियां भरी मिली। जिसके बाद कलेक्टर साहब ने नाराजगी जताई। इस दौरान श्योराम उपखंड अधिकारी नैनवां, जतन सिंह गुर्जर बीडीओ नैनवां ,सुखेन्द्र सिंह मनरेगा जेईएन,मंदराज नागर सहायक अभियंता मनरेगा,रामप्रकाश धाकड़ सरपंच जजावर, धर्मराज मीणा सीसोला सरपंच, रमेश जैन ग्राम विकास अधिकारी जजावर, मुकेश बैरवा सचिव सीसोला, पवन नागर रोजगार सहायक जजावर आदि मौजूद रहे।

Recommended