India China Tension: केंद्र सरकार पर हमलावर कांग्रेस, रणदीप सुरजेवाला ने कहा ये | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Jaipur, Congress observer and national spokesperson Randeep Surjewala addressed the press on the martyrdom of soldiers in Galvan Valley. During this, he made many allegations against the central government. Describing the central government as careless, he said that the BJP is not worried about the country. These people are busy in toppling the Congress government. He alleged that the truth of the border was hidden from the country. Sadly, the priority of the BJP government at the center is the power of its party, not the country.

जयपुर में कांग्रेस पर्यवेक्षक और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गलवान घाटी में सैनिकों की शहादत पर प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने केंद्र सरकार को लापरवाह बताते हुए कहा कि भाजपा को देश की चिंता नहीं है। ये लोग कांग्रेस की सरकार गिराने में व्यस्तर रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीमा की सच्चाई देश से छिपाई गई। दुख से कहना पड़ रहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार की प्राथमिकता में देश नहीं, अपने दल की सत्ता है।

#Congress #IndiaChina #RandeepSurjewala

Recommended