Rahul Gandhi is 'janeu dhari' Hindu, says RS Surjewala | वनइंडिया हिंदी
  • 6 years ago

Rahul Gandhi is currently walking around the temples of Gujarat. Discussion has begun on every side. Between the Gujarat Legislative Assembly elections, during the visit to the Somnath temple, political gossip has started when Rahul Gandhi's name is registered as a non-Hindu. After the controversy, the Congress has been cleared. The Congress has taken the BJP to the notice of registering Rahul's name in the entry register. In Gujarat, senior party leader Randeep Surjewala has presented a clean sweep with the evidence.

राहुल गांधी इन दिनों गुजरात के मंदिरों में घूमते नजर आ रहे है। जिसे लेकर हर तरफ चर्चा शुरू हो चुकी है । गुजरात विधानसभा चुनावों के बीच सोमनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान एंट्री रजिस्टर में राहुल गांधी का नाम गैर-हिंदू के रूप में दर्ज होने पर सियासी घमासान मचा हुआ है। विवाद के बाद कांग्रेस की तरफ से सफाई दी गई है। कांग्रेस ने एंट्री रजिस्टर में राहुल का नाम दर्ज होने के पीछे बीजेपी को निशाने पर लिया है। गुजरात में पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस पर सबूतों के साथ सफाई पेश की है ।
Recommended