Jonny Bairstow hopeful for Test Comeback against West Indies | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Jonny Bairstow says he is confident of regaining his place in England's Test team for the upcoming series against the West Indies after putting in the hard yards to improve his glove-work. The 30-year-old was dropped from the New Zealand tour late last year and featured in one Test in South Africa as a batsman but didn't do his chances any good by scoring 1 and 9 to be left out of the rest of the series. There is fierce competition for the Test keeper spot with Jos Buttler being the preferred one right now.

आठ जुलाई से कोरोना काल के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी. वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड पहुँच चुकी है. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. दूसरी ओर, इंग्लंड क्रिकेट बोर्ड ने 55 खिलाड़ियों की लिस्ट निकाली है. और इन्हें ट्रेनिंग में हिस्सा लेने को कहा है. इन्हीं खिलाड़ियों में से आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम को ऐलान किया जाएगा. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ को उम्मीद है कि उन्हें इस सीरीज में चुना जाएगा. गौरतलब है कि बेयरस्टॉ का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में पिछले दो साल से कुछ ठीक नहीं रहा है. दरअसल, पिछले 18 टेस्ट मैचों में केवल एक शतक लगाया.

#JonnyBairstow #WestIndies #England
Recommended