India China LAC Tension: LAC पर 1962 में भी इसी जगह चीन ने दिया था धोखा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
An Indian colonel and two soldiers were killed in a "violent face-off" on Monday night with Chinese troops at Galwan Valley in Ladakh, in a massive escalation at a time there were efforts to defuse weeks of tension at the border. This is the first violent incident involving fatalities since 1975 between India and China, who fought a brief border war in 1962.Watch video,

लद्दाख में LAC पर भारत-चीनी सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. हालांकि भारतीय सेना ने भी चीन के 5 जवानों को ढेर कर दिया है. बता दें कि ये घटना गलवान घाटी की है जहां साल 1962 के युद्ध में भी चीन ने भारत को धोखा दिया था...गलवान घाटी लद्दाख का क्षेत्र है. यहीं पर गालवान नदी भी बहती है. 1962 के युद्ध में भी गलवान घाटी में भारत-चीनी सैनिकों के बीच टकराव हुआ था.देखिए वीडियो

#IndiaChinaTension #IndiaChinaWar1962

Recommended