आंदोलन की राह पर किसान महापंचायत, कल से प्रदर्शन
  • 4 years ago
आंदोलन की राह पर किसान महापंचायत, कल से प्रदर्शन
किसान महापंचायत ने जिंसों की खरीद साल भर किए जाने की मांग करते हुए आंदोलन का एलान किया है। रविवार को बारां जिले में किसान महापंचायत की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया। महापंचायत का कहना था कि केंद्र और राज्य सरकार ने किसानों के गेंहू, चना, सरसों, दलहन और तिलहन खरीद को लक्ष्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में २५ फीसदी का रखा गया है जबकि यह बारां में केवल १५ फीसदी है जो न्यायोचित नहीं है। महापंचायत ने सरकार को वर्ष पर्यंत खरीद किए जाने की मांग की। महापंचायत का कहना था कि खरीद प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर की जानी चाहिए। किसान महापंचायत की बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक सरकार की किसानों के प्रति बेरुखी को लेकर जिले में आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिसे बाद में प्रदेश स्तर तक पहुंचाया जाएगा।
किसान महापंचायत के जिला अध्यक्ष कैप्टन रघुवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद बंद होने का मामला उठाया गया। वहीं फसल खराबा खरीद 2019 में मुआवजा बीमा क्लेम से वंचित किसानों को दिलवाने की भी मांग की गई।
Recommended