Coconut शुभ काम से पहले क्यों फोड़ा जाता है, जानें वजह | Why Coconut broken in temple | Boldsky
  • 4 years ago
Coconut plays a very vital role in our offering. Coconut, which has a hard outer cover is broken in temple as an offering for our prayers. The breaking of coconut is considered as breaking of our ego or Ahankara, because He expects his devotees to be egoless and pure. The kernel within represents our brain.

शादी-त्योहार हो या कोई भी जरूरी पूजा हो, हवन हो या कोई भी अनुष्ठान हो, हर मांगलिक (Hindu Religion) कार्य में नारियल (Importance Coconut) का महत्व बहुत ज्यादा होता है। नारियल को श्रीफल कहा गया है, ‘श्री’ जो लक्ष्मी की असीम कृपा दिलाए। कोई भी पूजा या हवन बिना नारियल के पूर्ण नहीं होता। कहने को तो नारियल एक फल है लेकिन किसी भी अनुष्ठान में इसका बहुत महत्व होता है। किसी भी शुभ काम से पहले नारियल बलि दी जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है, क्यों दी जाती है नारियल बलि, क्या है नारियल और नारियल बलि का महत्व, आइए इस बारे में जानते हैं ।

#CoconutBrokenInTemple #CoconutBrokenInFrontOfGod
Recommended