World Day Against Child Labour 2020: Corona Crisis कैसे छीन सकता है बचपन? जानिए | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
For World Day Against Child Labour this year, the focus is, "COVID-19 - Protect children from child labour now, more than ever". The coronavirus pandemic and lockdowns to check its spread are pushing the poor to the brink and children are among the worst sufferers. One of the biggest economic fallouts of coronavirus is the impact on livelihoods. This, experts, fear, can push millions of underprivileged children into child labour.

हर साल 12 जून को वर्ल्ड चाइल्ड लेबर डे के रूप में मनाया जाता है। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन ने सन् 2002 से वर्ल्ड चाइल्ड लेबर डे मनाने की शुरुआत की। तब से हर साल 12 जून को वर्ल्ड चाइल्ड लेबर डे मनाया जाता रहा है। बढ़ते बाल श्रम को देखते हुए इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन ने वर्ल्ड चाइल्ड लेबर डे मनाने का निर्णय लिया। इस समय देश दुनिया में कई ऐसे बच्चे हैं जो बाल श्रम के इस दलदल में अपने जीवन जी रहे हैं।

#ChildLabour #WorldDayAgainstChildLabour #OneindiaHindi
Recommended