Lucknow के इन डाकघरों में शुरू होगी हैंड सैनिटाइजर की बिक्री | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The sale of hand sanitizer will be started in Lucknow's post offices from 15 June. For this, the Department of Posts hastied up with Meghdoot Village Industries Service Institute. Uttar Pradesh Circle Chief Postmaster General Kaushalendra Kumar Sinha said that the postal department will sell hand sanitizer and other products manufactured by Meghdoot Village Industries Service Institute through about 500 selected post offices in the state. For this, the MoU has been signed on 9 June.

लखनऊ के डाकघरों में 15 जून से हैंड सैनिटाइजर की बिक्री शुरू की जाएगी। इसके लिए डाक विभाग ने मेघदूत ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के साथ करार किया है। उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि डाक विभाग मेघदूत ग्रामोद्योग सेवा संस्थान की ओर से निर्मित हैंड सैनिटाइजर और अन्य उत्पादों की बिक्री प्रदेश में लगभग 500 चयनित डाकघरों के माध्यम से करेगा। इसके लिए 9 जून को एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है।

#Lucknow #PostOffice #HandSanitizer

Recommended