PCB agrees to give Asia Cup hosting rights to Sri Lanka Cricket Board | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Pakistan Cricket Board (PCB) has agreed terms to allow Sri Lanka to host Asia Cup 2020, according to various media reports. The Asia Cup 2020 was originally designated to be hosted by the PCB in the United Arab Emirates (UAE) in September. However, a final decision is still to be taken on the Asian showpiece event, as it awaits a call on the 2020 T20 World Cup. The Sri Lanka Cricket (SLC) chief Shammi Silva has said that the PCB has agreed to hand over the hosting rights to their board, considering the pandemic situation.

पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है. पीसीबी को बड़ा झटका लगने वाला है. खबर है कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छीन सकती है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इसकी आशंका काफी अधिक है कि यूएई या फिर श्रीलंका में कोई एक एशिया कप की मेजबानी कर सकता है. गौरतलब है कि यूएई ने एशिया कप के पिछले सीजन की भी मेजबानी की थी, जो 2018 में वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. एशिया कप के बारे में चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग हुई. हालांकि मीटिंग में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. ऐसी संभावना है कि काउंसिल के मेंबर्स इस मुद्दे पर चर्चा महीने के आखिर में होने वाली मीटिंग में करेंगे.

#PCB #AsiaCup #SouravGanguly
Recommended