Uttar Pradesh teacher scam: Anamika Shukla के दस्तावेज पर कई लोगों ने पाई नौकरी? | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
A new twist was witnessed in the case in which one Anamika Shukla had worked as a teacher in 25 schools and drawn over Rs 1 crore in salaries as the ''real Anamika Shukla'' approached authorities on Tuesday and claimed fraud, officials said. Basic Education Officer Dr Inderjeet Prajapati said that Anamika Shukla of Gonda district met him during the day and expressed apprehension that her academic certificates had been "misused" by the woman accused to grab government jobs. She also apprehended a racket in the whole matter.

उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिका अनामिका शुक्ला मामले में नया खुलासा हुआ है. एक तो अनामिक शुक्ला खुद सामने आईं, और उन्होंने कहा कि वो कई जगह नौकरी करना तो दूर, बल्कि वो सालों से बेरोजगार हैं. उन्होंने नौकरी के लिए अप्लाई जरूर किया था, पर बच्चे की वजह से नौकरी ज्वाइन नहीं की. वहीं दूसरी तरफ खुलासा हुआ है कि उनके दस्तावेज का इस्तेमाल करक आठ अन्य जनपदों के स्‍कूलों में कई लोगों ने नौकरी हासिल की और उन्हें 12 लाख 24 हजार 700 रुपये का भुगतान भी हुआ.

#UttarPradesh #Lucknow #AnamikaShukla
Recommended