चंबा के इस स्कूल में पांच कक्षाओं के लिए एक कमरा और एक ही टीचर की है व्यवस्था
  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के राजकीय माध्यमिक पाठशाला खैरना में पांचवी तक की कक्षाएं तो चलाई जा रही हैं. हालांकि, इस स्कूल में कोई बिल्डिंग नहीं होने की वजह से एक ही कमरे में पांच कक्षाओं के बच्चों के एक ही साथ बिठाया जा रहा है. पांच कक्षाओं के लिए एक कमरा है और इन सभी कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए एक ही अध्यापक यहां तैनात हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां पर बच्चों के भविष्य के साथ किस हद तक खिलवाड़ किया जा रहा है. स्कूल का खुद का भवन ना होने की वजह से बच्चों को पढ़ाने के लिए बीते दो साल के लिए गांव में एक कमरा किराए पर लिया गया था. लेकिन अब 5 साल बीत जाने के बाद भी यहां पर स्कूल के लिए भवन नहीं बनाया गया है.
Recommended