पुलिस ने 22 लाख की लूट का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • 4 years ago
लॉक डाउन के खुलने के पहले ही दिन यानि 1 जून को अलीगढ़ पुलिस विभाग में हड़कंप मचा देने वाली घटना, एलआईसी कैश लूट कांड का आज अलीगढ़ पुलिस ने 72 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल सीएमएस कंपनी के एजेंट रजत के साथ उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। घटना में कुल 7 बदमाश शामिल थे। इसमें से दो बदमाशों की गिरफ्तारी आज सुबह मुठभेड़ के दौरान हुई जबकि 2 बदमाश फरार है। पुलिस ने एजेंट रजत सहित कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से करीब 12 लाख 21 हजार रुपये भी बरामद किये हैैं। दरअसल 1 जून को एलआईसी का कैश ले कर जा रहे सीएमएस इन्फो सिस्टम कंपनी, जो कैश लाने ले जाने का काम करती है व् इसका हेड ऑफिस मुंबई है और रीजनल ऑफिस मेरठ में है, के एजेंट रजत शर्मा से दो बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर बाइक पर फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई लूट की घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर एसएसपी डीआईजी सहित तमाम अमला पहुँच गया। उसके अगले दिन एडीजी जोन आगरा अजय आनंद ने भी मामले में पहुंचकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे। इस लूट काण्ड को खोलने के लिए अलीगढ के तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की 4 टीमें पीछे लगाई गई थी। पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो उसमें एक बात पुलिस को बड़ी अजीब लगी कि रजत 2200000 रुपयों से ज्यादा का बैग बड़ी लापरवाही से लेकर जा रहा है और उससे बदमाश तमंचे की बट मारकर यूं ही पैसा लेकर फरार हो गए। इस पर जब पुलिस ने रजत शर्मा से ही कड़ाई से पूछताछ की तो वह पुलिस के सामने टूट गया। उसने अपने छह साथियों के साथ घटना को करना बताया। उसके बाद पुलिस ने दो अभियुक्तों अभिषेक और रोहित की गिरफ्तारी की।

Recommended