Coronavirus : Corona Tests की सुविधा बढ़ी, रोज हो रहे 1 लाख 20 हजार टेस्ट | ICMR | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Coronavirus cases are increasing continuously in the country, while testing facility has been increased in the country. More than 1 lakh 20 tests are being done in the country every day. ICMR said that we are also using other independent platforms to increase corona testing. The TruNet Screening and Confirmation Test has been approved. This increased the scope of testing. 681 labs of the country are recognized for the corona test. Of these, 476 are government and 205 are private. 1 lakh 20 tests are being done every day.

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं देश में टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाई गई है. देश में हर दिन 1 लाख 20 से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है. ICMR ने कहा कि हम अन्य स्वतंत्र प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल भी कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. ट्रूनैट स्क्रीनिंग ऐंड कन्फर्मेट्री टेस्ट को मान्यता दे दी गई है. इससे टेस्टिंग का दायरा बढ़ा .देश के 681 लैब कोरोना टेस्ट के लिए मान्यता प्राप्त हैं. इनमें से 476 सरकारी और 205 प्राइवेट हैं. हर दिन 1 लाख 20 टेस्ट किए जा रहे हैं.

#CoronaTests #ICMR #oneindiahindi
Recommended