Coronavirus: Maharashtra Govt. ने private labs में 50 फीसदी कम की Corona Test Fees | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Corona outbreak in the country is not taking its name. Maharashtra is proving to be the worst affected state of Corona in India, the number of corona patients here has crossed one lakh. Let us tell you that in view of the rising outbreak of Coronavasaras in the state, Maharashtra Government has given Covid 19 in Private Testing Lab. There has been a huge cut in test fees of. Uddhav Thackeray government takes corona from private lab Test fees have been cut by more than 50 percent. Maharashtra Health Minister Rajesh Tope said on Saturday that the government has reduced the fees of corona test being taken by private labs from Rs 4,500 to Rs 2,200. Obviously, people will get relief from this decision of the state government.

देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। भारत में महाराष्‍ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य साबित हो रहा है, यहां कोरोना मरीजों की संख्‍या एक लाख के पार हो गई है।वहीं आपको बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोनावासरस के प्रकोप को देखते हुए महाराष्‍ट्र सरकार ने प्राइवेट टेंस्टिंग लैब में कोविड 19 के टेस्‍ट फीस में भारी कटौती की हैं। उद्धव ठाकरे सरकार ने निजी लैब की तरफ से ली जा रही कोरोना टेस्ट फीस में 50 फीसदी से ज्यादा की कटौती की है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि सरकार ने निजी लैब द्वारा लिए जा रहे कोरोना टेस्ट की फीस को 4,500 रुपये से घटाकर 2,200 रुपये कर दिया है। जाहिर है राज्य सरकार के इस फैसले से लोगों को राहत मिलेगी।

#Coronavirus #Maharashtra
Recommended