Rajasthan Rajya Sabha चुनाव के लिए बजा बिगुल 3 सीटों के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Elections will be held on 19th of this month for 18 seats of Rajya Sabha. It includes three seats in Rajasthan. On this day elections will be held in three seats in the state. Four candidates are in the fray for these three seats. There are two Congress and two BJP candidates. Elections to 18 seats in 7 states were postponed due to the Corona transition. Under the Rajya Sabha elections, votes will now be cast on June 19 from 9 am to 4 pm. Votes will be counted at 5 pm on the same day.

राज्यसभा की 18 सीटों के लिए इस महीने की 19 तारीख को चुनाव होंगे। इसमें राजस्थान की तीन सीटें शामिल हैं। इसी दिन प्रदेश में तीन सीटों पर चुनाव होंगे। इन तीन सीटों के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें दो कांग्रेस और दो भाजपा के उम्मीदवार हैं। कोरोना संक्रमण के चलते 7 राज्यों की 18 सीटों पर चुनाव स्थगित हुए थे। राज्यसभा चुनाव के तहत अब 19 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसी दिन शाम 5 बजे बाद मतों की गणना होगी


#Rajasthan #RajyaSabhaElection #ThreeSeatFourCandidates
Recommended