Rajasthan के चुरू में Police Man ने गरीब, कचरा बीनने वाले बच्चों के लिए खोला School। वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Rajasthan Police Constable Dharamveer teaching children from poor families. Dharmveer, a constable in Churu police, took the initiative to teach 5 children. Today, the number of children has increased to 470. In which about 250 children have gone to other schools to study beyond 5th standard. Dharamveer is grooming the future of the poor, garbage pickers and begging children. He has also established a school for these children. Let's know who this policeman is and how he started teaching children ,,,

चूरु पुलिस में कांस्टेबल धर्मवीर ने 5 बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया था. देखते ही देखते आज बच्चों की संख्या 470 हो गई है. जिसमें लगभग 250 बच्चे 5वीं कक्षा से आगे की पढाई के लिए अन्य स्कूल मे चले गए हैं. धर्मवीर गरीब, कूड़ा कचरा बीनने वाले और भीख मांगने वाले बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं. इन बच्चों के लिए उन्होंने एक स्कूल की स्थापना भी की है. आइए जानते हैं कि ये पुलिसवाला कौन है और कैसे इसने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया ,,,

#Dharamveerconstable #ApaniPathshala #DharamveerRajasthanPolice
Recommended