आयोध्या जन्मभूमि पर छिड़ सकती है नई बहस, खुदाई के दौरान बुद्धकाल के मिल रहे अवशेष

  • 4 years ago
अयोध्या जन्मभूमि को लेकर नई बहस। एक बार फिर से छिड़ने की संभावना बन रही है, क्यूंकि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब राम मंदिर निर्माण के लिए स्थल की खुदाई की जा रही थी। तब वहां खुदाई के दौरान कुछ अवशेष मिले थे। जिसमें हिन्दू समुदाय का मानना है कि ये अवशेष पुरातन काल मे मंदिर होने का प्रमाण देते हैं। किंतु वही, बौद्ध धर्म के अनुयायियों का मत है कि उक्त अवशेष बौद्ध काल के है, जो के सिद्ध करते हैं कि खुदाई स्थल पर प्राचीन बौद्ध मंदिर था। तथा उनकी माँग हैं कि उक्त स्थल पर बौद्ध मंदिर का निर्माण होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले की बुद्ध विहार समिति ने इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने महामहिम राज्य पाल महोदय से मांग की है कि आयोध्या में चल रही खुदाई कार्य को पहले तो तत्काल रुकवाया जाय और फिर पुरातत्व विभाग के सरंक्षण में पूरी सत्यता से जांच के साथ खुदाई कराई जाय तथा वहां मिलने वाले अवशेषो की गहनता से जांच कराई जाय आदि पांच विन्दुओं पर मांग की।

Recommended