ऑरेंज जोन में 3 मई के बाद मिल सकती है छूट

  • 4 years ago
शामली जनपद में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं हैं। वहीं नगर में चार स्थान हॉटस्पॉट बनाकर सील किये गये है जहां पर पुलिस फोर्स तैनात हैं। जनपद शामली में मौजूदा समय में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं हैं। जिसके बाद पुलिस प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। जनपद अब रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया हैं। वहीं पिछले दिनों कैराना नगर के मोहल्ला शेखबद्दा में बागपत से आए 3 जमातियो की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर कैराना के 4 स्थानों को हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया गया था। वहीं जनपद शामली में कोरोना पॉजिटिव मामले खत्म होने पर जनपद रेड जोन से ऑरेंज जोन में आने के बाद भी हॉट स्पॉट बनाए गए एरियो के बाहर लगी बैरिकेटिंग के आगे पुलिस फोर्स तैनात हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा अभी भी पूरी तरह सतर्कता बरती जा रहीं हैं। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि फिलहाल के समय में जनपद शामली में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं हैं। 3 मई को भारत सरकार के निर्देश प्राप्त होने के बाद ही लाॅक डाउन में छूट देने के निर्णय पर विचार किया जाएगा।

Recommended