Jharkhand : JREDA कार्यालय में ACB का छापा, 170 करोड़ के घोटाला मामले पर जांच शुरू | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Anti Corruption Bureau has started an investigation against former JREDA director Niranjan Kumar in the 170 crore scam case in Jharkhand. On Friday, the ACB team raided Niranjan Kumar's Jareda office in Doranda and Jharkhand Energy Development Corporation's office in Dhurva. Two different teams of ACB searched the documents for hours. During this time, the agency has received some important documents.

एंटी करप्शन ब्यूरो ने झारखंड में 170 करोड़ के घोटाला मामले में जरेडा के पूर्व निदेशक निरंजन कुमार के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. एसीबी की टीम ने शुक्रवार को निरंजन कुमार के डोरंडा स्थित जरेडा कार्यालय और धुर्वा स्थित झारखंड ऊर्जा विकास निगम के कार्यालय पर दबिश दी. एसीबी की दो अलग-अलग टीमों ने घंटों दस्तावेजों की पड़ताल की. इस दौरान एजेंसी को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं.

#Jharkhand #JREDA #ACB

Recommended