भूखी मां ने स्टेशन पर तोड़ा दम, बच्चा आंचल से खेलता रहा, बिहार से सामने आया रुला देने वाला वीडियो
  • 4 years ago
कोरोना ने सबसे गहरे जख्म मजदूरों को दिए हैं, जिन्हें भर पाना भी संभव नहीं है। इन बेसहारा मजदूरों की मजबूरी के फोटो वीडियो सामने आते हैं। जिनको देखकर आत्मा भी सिहर उठती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर की जा रही है। वीडियो में दिख रहा बच्चा जमीन पर पड़ी अपनी मां से खेल रहा है। वो बार-बार अपनी मां पर ढंके कपड़े को हटाने की कोशिश करता है, शायद वो अपनी मां जगाना चाहता है। मासूम को पता है कि मां उसकी बात नहीं सुन रही है। लेकिन वो अंजान है कि उसकी मां मर चुकी है। वो अब कभी उठेगी नहीं। रुला देने वाला यह वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर का है। महिला श्रमिक ट्रेन के जरिए गुजरात से मुजफ्फरपुर पहुंची थी। लेकिन ट्रेन में कुछ खाने-पीने नहीं मिला। महिला की तबीयत बिगड़ गई, और थोड़ी देर बात की उसकी मौत हो गई। महिला के शव को प्लेटफार्म पर लिटाया गया। उसका छोटा बच्चा अपनी मां के शव के पास खड़ा रहा। बार-बार उसे जगाने की कोशिश करता रहा। बाद में दूसरे लड़के ने उसे वहां से हटाया। मुजफ्फरपुर के इसी स्टेशन पर एक ढाई साल के बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। बच्चे को ट्रेन में खाना-पानी नहीं मिला। उसकी तबीयत बिगड़ गई और मासूम ने दम तोड़ दिया। लॉकडाउन में पलायन कर रहे कई मजदूर हादसे का शिकार हो गए। कई मजजूद भूख से तड़प कर मर चुके हैं। मसलन यह बुरे हालात अब भी देश में जारी है। और अमूमन हर दिन यह ह्दयविदारक तस्वीरें सामने आती हैं।
 
Recommended