कोबरा के जोड़े की दहशत में किसान ने हार्ट अटैक से दम तोड़ा, वन कर्मियों ने बमुश्किल पकड़ा
  • 3 years ago
मेरठ/ सहारनपुर। मकान की दीवार में फंसे कोबरा नाग नागिन के जोड़े की दहशत से किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बाद में वनकर्मियों ने बमुश्किल सांपो को पकड़कर बाहर ले जाकर छोड़ा। सहारनपुर जनपद के गांव फतेहपुर जट निवासी रजत कुमार जब सुबह उठा दो उसने अपने घर के बराबर में ही बने वीरेंद्र के मकान की दीवार में नाग नागिन के जोड़ा को अठखेलियाँ करते देखा। जैसे ही नाग नागिन की सूचना लोगो को मिली वँहा भीड़ जमा हो गई। इनमे वीरेंद्र चौधरी भी चला गया जिसके मकान के पीछे ये नाग नागिन फंसे हुए थे। भयंकर कोबरा के जोड़े को देख गहरा से गहराआघात लगा और कुछ देर बाद हार्ट अटैक हो गया। अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में और दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने एसडीएम को मामले की जानकारी दी जिसपर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुचकर दोनो सांपों को विशेष यंत्र से दबाकर बाहर निकलकर पैक कर लिया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने सहयोग के लिए वन विभाग की टीम के कमल किशोर राजकुमार मोहकम सिंह राजकुमार व पत्रकार मनोज धनगर का धन्यवाद अदा किया। 
Recommended