चूरू में दस साल में दूसरी बार पारा 50 पर
  • 4 years ago

लू के थपेड़ों और तीखी धूप ने किया हाल बेहाल
सड़कें सुनसान, लोग घरों में
एसी, कूलर हुए फेल

काफी दिनों तक चली मौसम की आंखमिचौली के बाद अब अगले कुछ दिन गर्मी की मार सहने को तैयार रहिए। मई के शुरुआती दिनों में भी तड़के हल्की ठंड का अहसास कराने वाला मौसम अब कोई रहम बरतने को तैयार नहीं है। सूरज अब आग बरसा रहा है। राजस्थान में गर्मी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। चूरू में मंगलवार को तापमान ५० डिग्री सेल्सियस पंहुच गया। पिछले दस साल में मई में मापा गया यह दूसरा अधिकतम तापमान है। इससे पूर्व २०१६ में १९ मई को ५०.२ डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।
Recommended