गांव में भी जागरूकता के दिए जा रहे संदेश

  • 4 years ago
गांव में भी जागरूकता के दिए जा रहे संदेश ,कोई रंगोली बनाकर तो कोई पेंटिंग बनाकर दे रहा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने का संदेश। पानबिहार नगर के बालक बालिकाएं भी पीछे नहीं जो वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचने के संदेश दे रहे नगर के रदयांशु जाधव द्वारा आकर्षक पेंटिंग बनाकर कोरोना से बचने के उपाय दर्शाए, जिससे लोगों में बीमारी फैलने से बचा जा सके। छात्र का कहना है कि हमारा देश आज वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जूझ रहा है हमें घर पर ही रहना है और लोगों को जागरूक कर हमारे देश को खतरे से बचाना है वही नगर की बालिकाएं अपूर्वी जाधव और शिवानी जाधव द्वारा घर पर रंगोली बनाकर दीया कोरोनावायरस से पृथ्वी को बचाने का संदेश बालिकाओं का कहना है कि हम रहेंगे तो पृथ्वी भी आबाद रहेगी आज हमारे देश के लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है सभी लोगो को जागरूक होंगे तभी हमारा देश इस वैश्विक महामारी से बच सकेगा हम जितना हम से बन सके लोगों को समझा रहे हैं कि मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं सोशल डिटेक्शन का का पालन करें जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले और घर पर भी एक दूसरे से तय दूरी बनाए रखें। 

Recommended