विधायक बैलगाड़ी से गांव गांव जाकर लोगों को शासन की योजनाएं भी पहुंचा रहे
  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश में एक अपनी अलग ही पहिचान बनाने वाले और बैलगाड़ी से विधानसभा जाने वाले विधायक ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी है और आज भी विधायक उसी बैलगाड़ी से गांव गांव जाकर लोगों को शासन की योजनाएं भी पहुंचा रहे हैं, दरअसल झांसी के गरौठा में केंद्र सरकार के नए कृषि कानून को लेकर गरौठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर लाल राजपूत बैलगाड़ी पर सवार होकर जागरूकता यात्रा पर निकले, वह बैलगाड़ी पर सवार होकर विधानसभा के अलग-अलग गांवों में जाकर किसानों से संवाद कर उन्हें नए कानून की बारीकियां और उनसे होने वाले फायदे की जानकारी दे रहे हैं, विधायक की यह बैलगाड़ी यात्रा पाॅच दिनों तक चलेगी, जिसमें 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक चलने वाली बैलगाड़ी यात्रा से किसानों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया गया।
Recommended