Health Ministry ने Recovery Rate, Death Rate पर दी अपडेट, अन्य देशों से बेहतर बताया | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A bulletin has been issued by the Ministry of Health regarding the increasing infection of Corona. There are increasing cases of Bajavadu corona infection of lockdown in the country and this figure has crossed 1 lakhs just two days ago. Despite this, the death rate in India from corona infection is much higher than in the world. This is to say of the Central Health Department. Joint Secretary of Health Department Luv Aggarwal said that due to Kovid-19, 4.2 people died every year worldwide. Love Aggarwal said that only 0.2 people died in India. Apart from this, the recovery rate has increased to 39.62 percent.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से बुलेटिन जारी की गई है. देश में लॉकडाउन के बाजवदू कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे हैं और ये आंकड़ा दो दिन पहले ही 1 एक लाख के पार जा चुका है। उसके बावजूद कोरोना संक्रमण से भारत में मृत्युदर दुनिया के मुकाबले काफी है। ये कहना है केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग का। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 के चलते दुनियाभर में प्रतिलाख 4.2 लोगों की मौत हुई है. लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में प्रतिलाख सिर्फ 0.2 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा रिकवरी रेट बढ़कर 39.62 फीसदी हो गई है.

#Coronavirus #LuvAggarwal #oneindiahindi

Recommended