Lockdown : Health Ministry से जानिए किस उम्र के लोगों को हो रहा है Coronavirus | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Joint Secretary of the Health Ministry Luv Agarwal said that whatever is in our death report, most of the ages or many other diseases have been the reason. Therefore, high risk people follow the instructions of the government. He said that 9 percent of Corona patients are between 0 and 20 years old. 42 percent 20-40, 33 percent 40-60 and 17 percent patients are above 60 years.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जो भी हमारी डेथ रिपोर्ट हैं उनमें ज्यादातर उम्र या फिर कई अन्य बीमारियां वजह रही हैं. इसलिए हाई रिस्क लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि 9 प्रतिशत कोरोना के मरीज 0 से 20 साल की उम्र के बीच हैं. 42 प्रतिशत 20-40, 33 प्रतिशत 40-60 और 17 प्रतिशत मरीज 60 साल के ऊपर के हैं.

#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi
Recommended