गोंडा- बाहर से आए लोग विद्यालय में हुए क्वारन्टीन

  • 4 years ago
गोंडा झंझरी ब्लॉक के अंतर्गत थाना मोतीगंज क्षेत्र में आने वाले ग्राम सभा नौबरा में स्थित कंपोजिट विद्यालय में लगभग दो दर्जन लोग क्वॉरेंटाइन हैं। बता दे कि यह लोग दिल्ली, लुधियाना, मुंबई सहित अन्य प्रदेशों से आए हुए हैं और अपने स्वेच्छा से खुद को क्वॉरेंटाइन किए हुए हैं। इस कम्पोजिट विद्यालय में क्वॉरेंटाइन हुए लोगों का कहना है कि विद्यालय में न तो बिजली है और बड़े-बड़े घास व गंदगी भी है। विद्यालय में लगा हैंडपंप भी खराब था, जिसे हम लोग स्वयं बनवाए हैं। यहां के निवासी क्वॉरेंटाइन हुए नौबरा निवासी सियाराम ने बताया कि मैं 17 मई को परदेस से आया हूंँ और खुद अपना एवं अपने परिवार तथा गांव वाले की सुरक्षा को देखते हुए, स्कूल में ही क्वॉरेंटाइन हो गए हैं। लेकिन जब यहां देखा तो कम्पोजिट विद्यालय में बड़े-बड़े घास उगे हुए थे, और गंदगी लगा हुआ था तथा विद्यालय में लगा हैंडपंप भी खराब हुआ था। जिसे मैं स्वयं अपने खर्चे से हैंडपंप को ठीक कर आया हूँ। तथा सभी लोग मिलकर जो क्वॉरेंटाइन हैं, विद्यालय का साफ सफाई किया हूं। सियाराम ने बताया कि हमसे पहले लगभग दो दर्जन लोग यहां पर क्वॉरेंटाइन थे, जिन्हें पानी पीने की बड़ी समस्या थी। हैंड पंप बन जाने की वजह से सभी लोगों को अब पानी पीने की समस्या नहीं है। लेकिन कम्पोजिट विद्यालय में खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। हम लोगों के घर से खाना आता है वही हम लोग खाते हैं। इस बारे में जब ग्राम प्रधान केशवराम वर्मा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि हम लोगों को प्रशासन से कोई आदेश नहीं है। जो लोग आए हुए हैं वह लोग अपनी स्वेच्छा से होम क्वॉरेंटाइन करें।

Recommended